नीतीश कुमार बिना कर्ज के मुख्यमंत्री, दिल्ली के फ्लैट के साथ अचल संपत्ति का खुलासा

नीतीश कुमार बिना कर्ज के मुख्यमंत्री, दिल्ली के फ्लैट के साथ अचल संपत्ति का खुलासा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

राजनीति में जहां अक्सर करोड़ों की संपत्ति और आलीशान जीवनशैली की चर्चा होती है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सादगी और पारदर्शिता की मिसाल पेश की है। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत अपनी संपत्ति का खुलासा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अपनी वित्तीय स्थिति का पूरा ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है। इस घोषणा में न सिर्फ उनकी चल-अचल संपत्तियों की जानकारी दी गई है, बल्कि नकदी से लेकर बैंक खातों में जमा रकम तक का एक-एक विवरण सामने आया है, जो उनकी सादगी भरी जीवनशैली को दर्शाता है।

Nitish Kumar To Make 10th Stint With Huge Mandate: A Look At His First Term  Which Lasted For A Week

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति का ताजा ब्यौरा 31 दिसंबर 2025 को साझा कर दिया है. इस बार की घोषणा में उनकी चल और अचल संपत्ति के साथ-साथ नकद और बैंक बैलेंस का विस्तृत ब्यौरा शामिल है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके पास चल संपत्ति में उनकी गौशाला और उसमें मौजूद गायें सबसे मूल्यवान हैं. इसके अलावा, दिल्ली में उनका एक आलीशान फ्लैट भी उनकी संपत्ति में शामिल है. वहीं मुख्यमंत्री की ओर से घोषित जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर 2025 तक उनके पास कुल 20,552 रुपये नकद थे. उनके नाम कुल तीन बैंक खाते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पटना सचिवालय शाखा में उनके खाते में 27 हजार 217 रुपये जमा हैं. एसबीआई पार्लियामेंट्री हाउस दिल्ली शाखा में 3 हजार तीन सौ अट्ठावन रुपये हैं. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक की बोरिंग रोड शाखा में उनके खाते में 27 हजार एक सौ इक्यानबे रुपये जमा हैं.

मुख्यमंत्री के पास एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार है. यह गाड़ी वर्ष 2015 मॉडल की है और इसकी घोषित कीमत 11 लाख 32 हजार सात सौ तिरेपन रुपये बताई गई है. नीतीश कुमार के पास करीब 2 लाख 3 हजार रुपये की ज्वेलरी भी है, जिसमें दो सोने की अंगूठियां और एक मोती जड़ी चांदी की अंगूठी शामिल है. इसके अलावा घरेलू उपयोग के सामान और अन्य वस्तुओं को मिलाकर उनकी कुल चल संपत्ति 17 लाख 66 हजार एक सौ छियानबे रुपये बताई गई है.

अचल संपत्ति की बात करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम कोई कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि या व्यावसायिक संपत्ति दर्ज नहीं है. उनके पास दिल्ली के द्वारका स्थित संसद विहार कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में एक आवासीय फ्लैट है. यह फ्लैट नंबर ए 305 है, जिसका क्षेत्रफल करीब एक हजार वर्ग फुट है. यह संपत्ति उन्होंने 23 अप्रैल 2004 को खरीदी थी. उस समय इसकी कीमत 13 लाख अठहत्तर हजार 330 रुपये थी. वर्तमान में इस फ्लैट का बाजार मूल्य करीब 1 करोड़ 48 लाख रुपये आंका गया है.घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किसी भी बैंक, वित्तीय संस्था या व्यक्ति का कोई कर्ज नहीं है. उनके ऊपर किसी तरह का आयकर, संपत्ति कर, बिजली, पानी या अन्य सरकारी बकाया भी दर्ज नहीं है. इस तरह साल 2025 के अंत में मुख्यमंत्री ने अपनी संपत्ति और देनदारियों की पूरी जानकारी सार्वजनिक की है.

Why Nitish Kumar is undisputed king in Bihar game of thrones - India Today